Most Popular

ganesh ji ki murti chaturthi ko padhna chahiye Ganesh Chaturthi Images Photos Status Hindi English

ganesh ji ki murti chaturthi ko padhna chahiye

Ganesh Chaturthi 2020: इस शुभ मुहूर्त में करें विघ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा, प्राप्त होगा मनचाहा वरदान 

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। भगवान गणेश को गजानन या विघ्नहर्ता के नाम से भी पुकारते हैं। गजानन को रिद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि का प्रदाता माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश संकट, कष्ट, दरिद्रता और रोगों से मुक्ति दिलाते हैं।
मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
गणेश चतुर्थी 2020: शुभ मुहूर्त
गणेश पूजन के लिए मुहूर्त- सुबह 11:06 बजे से 1 बजकर 39 मिनट तक।
अवधि : 2 घंटे 33 मिनट
गणेश चतुर्थी पूजन विधि-
सबसे पहले सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करें।
इसके बाद तांबे, सोने, चांदी या मिट्टी की गणेश प्रतिमा की स्थापना करें।
अब भगवान गणेश को वस्त्र अर्पित करें।
भगवान गजानन को सिंदूर अर्पित करें।
गणेश जी को 21 दूर्वा दल अर्पित करने के बाद उन्हें 21 लड्डूओं का भोग लगाएं।
5 लड्डू भगवान गणेश को अर्पित करके शेष लड्डू गरीबों में बांट दें।
शाम के समय भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन करें। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी कथा और गणेश चालीसा पढ़ना उत्तम माना गया है।
गणेश स्तोत्र का पाठ करके श्री गणेश की आरती करें।
व्रती शाम के वक्त भोजन ग्रहण करें।

Post a Comment

0 Comments