यहां श्वानों ने नील गाय पर किया हमला, लोग कार में पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे
पाली/रोहट। जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के सांवलता खुर्द गांव में एक नील गाय [ Blue Cow Injured ] के बछड़े पर जंगली श्वानों ने हमला कर दिया [ Dogs Attacked ]। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग [ Forest Department ] को सूचना दी। लेकिन, गाड़ी खराब होने पर नील गाय को कार में उपचार के लिए ले जाना पड़ा।
दरअसल, श्वानों के हमले में गंभीर घायल नील गाय को देख कर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी तो वन विभाग की टीम ने बताया कि उनका वाहन खराब है। इस पर ग्रामीणों ने कामधेनू सेना की टीम को सूचना दी तो कामधेनू सेना की टीम के सैनिक भारती गोस्वामी ने अपनी निजी कार में घायल नील गाय के बछड़े को कार की पीछे की सीट पर बैठाकर पशुचिकित्सालय रोहट पहुंचाया।
जहां पर उपचार करवाया गया। इस दौरान कामधेनू सेना तहसील सचिव मनोहर गिला, वनपाल कुंदनसिंह, ललित पालीवाल, लक्ष्मणराम मेघवाल, अशोक भारती, जितेन्द्रङ्क्षसह, सेठ भारती, श्यामलाल भील, रघुवीर माली मौजूद थे।
0 Comments