Most Popular

सुमेरपुर रोड भागली के पास अक्ससिडेंट तीन लोगो की मौत


सुमेरपुर रोड भागली के पास अक्ससिडेंट तीन लोगो की मौत सभी राजस्थान के स्थानीय वाहन चालको से निवेदन है कि दक्षिण भारत से प्रवासी राजस्थानी मारवाड़ में प्रवेश कर चुके हैं, वे 10 महीनों प्रवास में खूब कमाते है ओर दो महीनों मारवाड़ में बावला होते है धूड़ उडावते है ,बाइक चलावते है कार दोड़ावते है, बिछु का मंत्र नही जानते व अजगर के मुह में हाथ डालते है, उनकी ड्राइविंग बड़ी खतरनाक होती अतः आप लोगों से निवेदन है कि अपना बचाव करते हुए आप अपने साधन सावधानी से चलावे! इनकी ड्राइविंग अपने आप में बड़ी फास्ट है अतः अपना बचाव करते हुए कुछ दिनों तक मई, जून तक सावधानी रखें , TN, AP, TS, KA, KL, DL, MH, GJ, PY, नंबर प्लेट की गाडियो से सावधान रहें, एक पल के लिए आप अपनी गाड़ी या बाइक उनके निकलने तक सड़क किनारे खड़ी कर ले , या आप खुद अपना वाहन धीरे चलाए ,यह सूचना पिछले वर्ष की घटनाओं को देखते हुए प्रसारित की गई है ! "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" "धन्यवाद" राजस्थानी स्थानीय संघ, सोजत पाली,

Post a Comment

0 Comments